UPTET 2021: प्रयागराज एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, सॉल्वर गैंग सरगना समेत 16 लोग गिरफ्तार

यूपीटीईटी में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना समेत 16 लोगों को एसटीएफ ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. इनमें शिक्षक और अभ्यर्थी दोनों शामिल है.

By Prabhat Khabar | November 28, 2021 4:20 PM

UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (टीईटी) परीक्षा में प्रयागराज एसटीएफ ने नकल कराने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कारवाई की है. प्रयागराज एसटीएफ की इकाई ने रविवार को जिले के विभिन्न केंद्रों नैनी, झूंसी और जॉर्ज टाउन इलाके में छापामारी करके गैंग के सरगना सहायक शिक्षक समेत 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें शिक्षक समेत अभ्यर्थी शामिल है.

Uptet 2021: प्रयागराज एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, सॉल्वर गैंग सरगना समेत 16 लोग गिरफ्तार 2

सीओ एसटीएफ नवेंदु कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज की एसटीएफ टीम ने नैनी इलाके में छापेमारी करके गैंग के सरगना प्रतापगढ़ के राजेंद्र पटेल व नीरज शुक्ला और बिहार के सनी सिंह, टिंकू कुमार, शीतल कुमार, धनंजय कुमार, कुनैन राजा और शिवदयाल को गिरफ्तार किया. इसी तरह एसटीएफ की एक टीम ने झूंसी में छापेमारी करते हुए शंकरगढ़ में तैनात सहायक शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया. सहायक शिक्षक के व्हाट्सएप पर टीईटी का सॉल्व पेपर भी मिला है. इनकी निशानदेही पर अभ्यर्थी चित्रकूट निवासी अभिषेक सिंह और सॉल्वर अनुराग को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: UPTET Exam 2021: यूपी टीईटी एग्जाम रद्द होने से अभ्यर्थियों में मायूसी, जानें अब कब आयोजित होगी परीक्षा

सीओ एसटीएफ नवेंदु कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ की एक टीम ने जॉर्ज टाउन में छापेमारी कर यहां से गैंग के सरगना कोरांव निवासी चतुर्भुज सिंह को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने गैंग से जुड़े सॉल्वर संजय सिंह, सुनील कुमार सिंह, अजय कुमार, ब्रह्मा शंकर सिंह को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ इन सभी से पूछताछ कर रही है. अभी और नामों का खुलासा हो सकता है.

Also Read: UPTET 2021 का एग्जाम हुआ कैंसिल तो सोशल मीडिया पर भड़के लोग, कहा- यही है काम दमदार?

(रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज)

Next Article

Exit mobile version