Shahjahanpur News: पुवायां तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Shahjahanpur New: शाहजहांपुर के पुवायां तहसील में बड़ा हादसा हो गया. तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में बीती देर रात आग लग गई. हालांकि, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

By Prabhat Khabar | March 19, 2022 7:53 AM

Shahjahanpur News: होली के पावन पर्व पर एक तरफ जहां सभी लोग अपने-अपने घरों में खुशियां मना रहे थे इस बीच शाहजहांपुर की पुवायां तहसील में बड़ा हादसा हो गया. तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में बीती देर रात आग लग गई. हालांकि, गनीमत रही की जिस वक्त कार्यालय में आग लगी, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था.

दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मुख्य दमकल अधिकारी रेहान अली ने बताया, ‘दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.’ बता दें कि दमकल की टीम के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस कार्यालय में आग लगने का कारण पता करने में जुट गई है.

बड़ी मात्रा में जरूरी कागजात जलकर खाक

सब रजिस्ट्रार कार्यालय में आग लगने से बड़ी मात्रा में जरूरी कागजात जलकर खाक हो गए. मामलेकी जांच जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने एसडीएम को सौंप दी है. फिलहाल, आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब तीन दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

आग लगने का कारण जानने में जुटी टीम

बता दें कि शाहजहांपुर में पुवायां के तहसील परिसर में स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में शुक्रवार देर रात करीब दस बजे अचानक आग लगने की घटना सामने आई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने जब घटना की जानकारी एसडीएम सुशान्त श्रीवास्तव को दी तो उन्होंने बिना किसी देरी के सीओ के साथ पुवायां के दमकल कर्मियों को इसकी जानकारी दी. इसके अलावा एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव खुद भी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. करीब दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की चार गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल, अब यह जांच की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में कार्यालय में आग लगी.

Next Article

Exit mobile version