मोरनी बनकर भाजपा की गोद में नाच रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य : आजम खान

मुरादाबाद : समाजवादी पार्टी के नेता और मंत्री आजम खान ने आज बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा और उन्हें ‘मोरनी’ करार दिया. खान ने कहा कि बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए स्वामी भाजपा की गोद में मोरनी बनकर नाच रहे हैं, लेकिन पार्टी में उनकी स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 4:52 PM

मुरादाबाद : समाजवादी पार्टी के नेता और मंत्री आजम खान ने आज बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा और उन्हें ‘मोरनी’ करार दिया. खान ने कहा कि बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए स्वामी भाजपा की गोद में मोरनी बनकर नाच रहे हैं, लेकिन पार्टी में उनकी स्थिति बहुत खराब है.

आज आजम खान यहां ई-रिक्शा का वितरण करने आये थे. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार दुबारा बनी तो सभी को ई-रिक्शा उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने आज यहां 533 ई-रिक्शा का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया को भी निशाने पर लिया और कहा कि वह उत्तर प्रदेश में होने वाली बलात्कार की घटना को ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर दिखाता है कि जबकि सबसे ज्यादा बलात्कार की घटनाएं अन्य प्रदेशों में होती हैं.