मृत गायों को लेकर जा रहे ट्रक में लगाई आग
मथुरा : यहां चौमुहान इलाके के बाशिंदों ने 30 मृत गायों को लेकर जा रहे एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 की नाकेबंदी कर दी. पुलिस ने बताया कि यह संकट उस समय शुरू हुआ जब बाशिंदों ने पाया कि ट्रक से नीचे खून टपक रहा है. यह ट्रक […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 23, 2016 9:12 AM
मथुरा : यहां चौमुहान इलाके के बाशिंदों ने 30 मृत गायों को लेकर जा रहे एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 की नाकेबंदी कर दी. पुलिस ने बताया कि यह संकट उस समय शुरू हुआ जब बाशिंदों ने पाया कि ट्रक से नीचे खून टपक रहा है. यह ट्रक चौमुहा के बाहरी इलाके में खडा था. जब उन्होंने वाहन से प्लास्टिक हटाया तो उन्होंने पाया कि यह मृत गायों से भरा हुआ है.
...
एसडीएम चट्टा, विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि ट्रक में कुल 30 मृत गायें पाई गई. पुलिस ने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग की नाकेबंदी कर दी. मिश्रा ने बताया कि देर रात तक नाकेबंदी हटा दी गई.
ये भी पढ़ें...
June 5, 2025 5:25 PM
May 12, 2025 7:39 PM
May 11, 2025 12:01 PM
May 10, 2025 10:22 PM
May 10, 2025 5:11 PM
May 10, 2025 4:15 PM
May 9, 2025 5:55 PM
May 9, 2025 5:15 PM
May 2, 2025 6:18 PM
May 2, 2025 1:11 PM
