यूपी में ट्रक से टकरायी एसयूवी : दो की मौत

लखीमपुर खीरी : फरधन थानाक्षेत्र में लालपुर बैरियर के निकट सडक पर खडे ट्रक से एसयूवी की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि शहर के कारोबारी प्रज्ञांशु अपने परिवार के सदस्यों के साथ कल रात एक विवाह में शामिल होने के बाद लखीमपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2016 4:03 PM

लखीमपुर खीरी : फरधन थानाक्षेत्र में लालपुर बैरियर के निकट सडक पर खडे ट्रक से एसयूवी की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि शहर के कारोबारी प्रज्ञांशु अपने परिवार के सदस्यों के साथ कल रात एक विवाह में शामिल होने के बाद लखीमपुर लौट रहे थे. एसयूवी के चालक ने वाहन से अचानक नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराया.

पुलिस के अनुसार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि प्रज्ञांशु की सास अशोका :60: ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड दिया. दुर्घटना में प्रज्ञांशु, उनकी पत्नी, साली और ससुर गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. उन्हें लखनउ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रज्ञांशु के तीन बच्चों को मामूली चोट आयी है.