यूपी में 66 मिले नये कोरोना पॉजिटिव, कुल 2053 लोग हुए संक्रमित

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आये है, इस तरह राज्य में कोविड-19 से संक्रमण का मामला बढ़कर 2053 पर पहुंच गया. तीन लोगों की अब तक मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है.

By Radheshyam Kushwaha | April 29, 2020 11:55 AM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आये है, इस तरह राज्य में कोविड-19 से संक्रमण का मामला बढ़कर 2053 पर पहुंच गया. तीन लोगों की अब तक मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. विकासेंदु अग्रवाल द्वारा मंगलवार शाम जारी बयान में कहा गया कि मंगलवार को 66 नये कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आये. इस तरह प्रदेश के 60 जिलों में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 2053 हो गयी है. दो रोगियों की मौत आगरा में जबकि एक व्यक्ति की मौत कानपुर में हुई है. उन्होंने बताया सबसे ज्यादा संक्रमित मामले आगरा से 17, वाराणसी से 12, कानपुर नगर से आठ, मुरादाबाद तथा लखनऊ से पांच पांच हैं.

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को 64 रोगी ठीक हो गये और प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 462 पहुंच गया है. इससे पहले प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कहा कि संक्रमण का सबसे बडा स्रोत ‘मेडिकल इन्फेक्शन’ निकलकर आ रहा है. अस्पतालों में डॉक्टर और नर्स संक्रमित हो रहे हैं और उनसे अन्य लोगों में संक्रमण जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके प्रति अत्यंत सजग हैं और इसे लेकर चिन्ता भी व्यक्त की है. कई जनपदों से हेल्थकेयर स्टाफ के संक्रमित होने के प्रकरण सामने आये हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में समितियों का गठन कर लिया गया है, जिनमें डाक्टर, आईएमए, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के प्रतिनिधि, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी और क्वालिटी कंसल्टेंट शामिल हैं.

उन्होंने ने बताया कि सभी समितियों से कहा गया है कि मंडलीय मुख्यालयों के जनपद कम से कम दस अस्पतालों और अन्य जिलों के कम से कम पांच अस्पतालों की सूची बनाकर उनके एक एक नोडल अधिकारी को कल प्रशिक्षण देंगे कि मेडिकल इन्फेक्शन के प्रोटोकाल का पालन कैसे करना है. नोडल अधिकारी अपने अपने अस्पताल के अन्य डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे. ये प्रशिक्षण कल हो जाएगा ताकि 30 अप्रैल से ये अस्पताल प्रोटोकाल का पालन करते हुए आकस्मिक एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं दें, जिससे हेल्थकेयर स्टाफ भी संक्रमण से बचे रहे और लोगों को सुविधाएं मिलती रहें.

अन्य चिकित्सालय, जो प्रशिक्षण पाना चाहेंगे, उन्हें भी पांच मई तक प्रशिक्षित कर दिया जाएगा. प्रमुख सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ये निर्देश भी दिया है कि एल-1 अस्पतालों में पृथक बेड की संख्या बढ़ायी जाए. उस क्रम में अस्थायी अस्पताल भी बनाये रहे हैं. कुछ का चिन्हांकन हो गया है और आज शाम तक उन्हें अधिसूचित कर देंगे. हम आज शाम तक एल-1 अस्पतालों में 8000 बेड की औेर बढ़ोतरी कर लेंगे. दस हजार से ज्यादा बेड तैयार पहले से हैं.

Next Article

Exit mobile version