मथुरा में ट्रक से कुचलकर दो महिलाओं की मौत
मथुरा : शहर के कोटवन इलाके में सडक पार करते समय एक ट्रक की चपेट में आ जाने से दो महिलाओं की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. दोनों महिलाओं गुड्डी (25) और देवन (38) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गोपी चंद नाम के व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
March 6, 2015 7:00 AM
मथुरा : शहर के कोटवन इलाके में सडक पार करते समय एक ट्रक की चपेट में आ जाने से दो महिलाओं की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. दोनों महिलाओं गुड्डी (25) और देवन (38) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गोपी चंद नाम के व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और वह खतरे से बाहर है.
...
पुलिस ने कहा कि दिल्ली जा रहे ट्रक ने तीनों को आज दोपहर कोसी कलां पुलिस थाना क्षेत्र के कोटवन इलाके में टक्कर मार दी. पुलिस उपाधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हालांकि ट्रक सडक किनारे गड्ढे में गिर गया, उसका चालक भागने में सफल रहा.’’पीडित एक बस पकडने के लिए सडक पार कर रहे थे और पीर बाबा की मजार पर पूजा के लिए आए थे.
ये भी पढ़ें...
June 5, 2025 5:25 PM
May 12, 2025 7:39 PM
May 11, 2025 12:01 PM
May 10, 2025 10:22 PM
May 10, 2025 5:11 PM
May 10, 2025 4:15 PM
May 9, 2025 5:55 PM
May 9, 2025 5:15 PM
May 2, 2025 6:18 PM
May 2, 2025 1:11 PM
