खिलाड़ियों के उम्र निर्धारण मामले में बीसीसीआई और यूपीसीए को नोटिस
लखनऊ : इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने खिलाडियों की आयु का पता लगाने की प्रक्रिया से जुडे एक मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) को नोटिस जारी करते हुए उनसे छह हफ्ते में जवाब मांगा है.... न्यायमूर्ति वीके शुक्ला और न्यायमूर्ति बीके श्रीवास्तव की खंडपीठ ने […]
लखनऊ : इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने खिलाडियों की आयु का पता लगाने की प्रक्रिया से जुडे एक मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) को नोटिस जारी करते हुए उनसे छह हफ्ते में जवाब मांगा है.
न्यायमूर्ति वीके शुक्ला और न्यायमूर्ति बीके श्रीवास्तव की खंडपीठ ने यह निर्देश प्रेम कुमार सिंह द्वारा दायर जनहित याचिका पर कल सुनवाई करते हुए दिया. याचिका में अदालत से टीम में चयन के दौरान क्रिकेट खिलाड़ियों की उम्र का पता लगाने के लिए एक जैसी प्रक्रिया अपनाने के निर्देश देने की गुजारिश की गयी है.
याची के वकील मंजीव शुक्ला ने अदालत से कहा कि टीम में चयन के दौरान किन्हीं जगहों पर चिकित्सीय परीक्षण के जरिये क्रिकेट खिलाड़ियों की उम्र का पता लगाया जाता है और कुछ जगहों पर दस्तावेजी प्रमाण देखकर आयु का निर्धारण किया जाता है. यह प्रक्रिया भेदभावपूर्ण होने की वजह से कानूनन सही भी नहीं है.इस पर अदालत ने बीसीसीआई और यूपीसीए को नोटिस जारी उन्हें अपना जवाब दाखिल करने के लिए छह हफ्ते का समय दे दिया.
