रोटी का दाम मांगने पर लड़कों के ग्रुप ने की बैरे की हत्या
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आज एक ढाबे में बैरे की हत्या कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो रोटी के पैसे मांगने वाले एक 26 वर्षीय बैरे की एक ग्राहक ने कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी.... पुलिस के प्रवक्ता ने आज बताया कि राम रतन नेगी को […]
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आज एक ढाबे में बैरे की हत्या कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो रोटी के पैसे मांगने वाले एक 26 वर्षीय बैरे की एक ग्राहक ने कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस के प्रवक्ता ने आज बताया कि राम रतन नेगी को कल गोली मारी गयी. वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर एक ढाबे में काम करता था.
पुलिस ने बताया कि कुछ युवाओं का एक समूह ढाबे में खाना खाने आया था. उन्होंने खाने की रकम अदा कर दी. लेकिन दो अतिरिक्त चपातियों के पैसे नहीं दिये और यह मांगने पर उनके और बैरे के बीच कहासुनी हुई. समूह ने पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच झगडा बढ़ गया और उनमें से एक ने कथित रूप से बैरे को गोली मार दी.
उन्होंने कहा कि नेगी उत्तराखंड में गढ़वाल के लोहागढ़ क्षेत्र का रहने वाला है. गोली मारे जाने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद समूह मौके से फरार हो गया.
ढाबे के मालिक ने फरार समूह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. एक युवक की पहचान जितेंद्र के रूप में की गयी है. पुलिस ने फरार लोगों को ढूंढ़ने के लिए खोज अभियान चलाया है.
