यूपी में 165 आईएएस-आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, इन्हें मिलेगी नई जिम्मेदारी

1998 बैच के छह अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव पद पर प्रमोशन के लिए हरी झंडी दे दी गई है. इनमें आलोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पंधारी यादव, अजय चौहान और नीना शर्मा शामिल हैं. इसी तरह आईपीएस अधिकारियों में 1998 बैच के आईजी स्तर के सात अधिकारी प्रमोट होकर अब एडीजी बनेंगे.

By Prabhat Khabar | December 29, 2022 1:04 PM

Lucknow: प्रदेश के 100 से ज्यादा आईएएस और 65 आईपीएस अफसरों के लिए नया साल प्रमोशन और उच्च वेतनमान की सौगात लेकर आएगा. विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में इसे हरी झंडी दे दी गई है.

छह अफसर अब सचिव से प्रमुख सचिव

बैठक में 25 वर्ष पूरी कर चुके 1998 बैच के छह अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव पद पर प्रमोशन के लिए हरी झंडी दे दी गई है. इनमें आलोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पंधारी यादव, अजय चौहान और नीना शर्मा शामिल हैं. इसी तरह विशेष सचिव से सचिव पद पर प्रमोशन के लिए 16 साल की सेवा पूरी कर चुके 2007 बैच के नौ आईएएस अफसरों के अलावा 2005 बैच के गुर्राला श्रीनिवासुलु और 2006 बैच के जुहेर बिन सगीर भी प्रतीक्षा कर रहे हैं.

इस बैच के अधिकारियों को भी मिलेगा लाभ

इनके अलावा 2010 बैच के 38 आईएएस अफसर 13 वर्ष की सेवा के बाद जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन के लिए कतार में हैं. डीपीसी की बैठक में इनमें से 30 अफसरों के प्रमोशन पर रजामंदी हुई है. वहीं 2014 बैच के 52 अधिकारी नौ वर्ष की सेवा के बाद सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड में प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं. यह अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी से जिलाधिकारी बन सकेंगे. वहीं 2019 बैच के 16 अधिकारी चार वर्ष की सेवा के बाद सीनियर टाइम स्केल पाकर मुख्य विकास अधिकारी बनने की कतार में हैं.

छह अफसर अब सचिव से प्रमुख सचिव

आईपीएस अधिकारियों में 1998 बैच के आईजी स्तर के सात अधिकारी प्रमोट होकर एडीजी बनेंगे. इनमें भगवान स्वरूप, अमित चंद्रा, पीयूष मोर्डिया, एसके भगत, बीडी पाल्सन, के सत्यानारायण और पद्मजा चौहान शामिल हैं.

Also Read: Fatehpur: धर्मांतरण मामले में कुलपति समेत चार के खिलाफ नोटिस, आज बयान दर्ज कराने के लिए तलब, ये है मामला
इन अधिकारियों को बढ़ेगा ओहदा

इसके अलावा 2005 बैच के नौ आईपीएस अधिकारी आईजी पद पर प्रोन्नति पाएंगे. इनमें दीपक कुमार, अखिलेश कुमार, जे. रवीन्द्र गौड़, आरके भारद्वाज, उपेन्द्र अग्रवाल, सुभाष चंद्र दुबे, मंजिल सैनी, अंकज शर्मा और प्रेम कुमार गौतम शामिल हैं. इनमें से मंजिल सैनी, अंकज शर्मा और प्रेम कुमार गौतम केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इनके अलावा 2009 बैच के 13 अधिकारियों को डीआइजी और एसपी रैंक के 36 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड देने के प्रस्ताव को डीपीसी की बैठक में मंजूरी दी गई है.

Next Article

Exit mobile version