अखिलेश ने दी सफाई कहा, राज्यपाल से मधुर संबंध

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राज्यपाल राम नाईक के बीच उठे विवाद को शांत करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा राज्यपाल से मेरे मधुर संबंध है. मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘हमारे राज्यपाल महोदय से अच्छे सम्बन्ध हैं. हम उन्हें दीपावली की बधाई भी देने जा रहे हैं.’’... उनसे सपा महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 3:04 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राज्यपाल राम नाईक के बीच उठे विवाद को शांत करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा राज्यपाल से मेरे मधुर संबंध है. मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘हमारे राज्यपाल महोदय से अच्छे सम्बन्ध हैं. हम उन्हें दीपावली की बधाई भी देने जा रहे हैं.’’

उनसे सपा महासचिव नरेश अग्रवाल द्वारा राज्यपाल राम नाइक के बारे में कल की गयी टिप्पणी के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने राज्यपाल से अपनी संवैधानिक सीमाओं में रहने का आग्रह करते हुए कहा था कि ऐसा नहीं होने पर सपा उनके विरुद्ध ‘हल्ला बोल’ करने को तैयार है.

हाल में सम्पन्न सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित प्रस्ताव में राज्यपाल के दायरे को लेकर की गयी टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने तफसील से कोई जवाब नहीं दिया और जवाब को यह कहकर टाल गये कि प्रस्ताव में अनेक विषयों का जिक्र किया गया था.

गौरतलब है कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने कहा था कि राज्यपाल को अपनी सीमाओं में रहना चाहिए. यदि वह अपनी सीमा पार करेंगे तो सपा उनके खिलाफ हल्ला बोल के लिए तैयार बैठी है. अग्रवाल ने कहा था कि राज्यपाल को भाजपा अथवा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता की तरह काम नहीं करना चाहिए, बल्कि अपनी संवैधानिक सीमाओं में काम करना चाहिए.