राम मंदिर पर अभी केंद्र को और वक्त देना चाहता हैं आरएसएस

लखनऊ: राम मंदिर के मुद्दे पर आरएसएस( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) केंद्र सरकार को और वक्त देना चाहता है. आरएसएस ने भरोसा जताया है कि राम मंदिर का निर्माण भाजपा के घोषणापत्र में है. संघ ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने की आज उम्मीद तो जतायी लेकिन कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार को कुछ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 20, 2014 4:14 PM

लखनऊ: राम मंदिर के मुद्दे पर आरएसएस( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) केंद्र सरकार को और वक्त देना चाहता है. आरएसएस ने भरोसा जताया है कि राम मंदिर का निर्माण भाजपा के घोषणापत्र में है. संघ ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने की आज उम्मीद तो जतायी लेकिन कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार को कुछ वक्त देना होगा.

संघ ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में राम मंदिर मुद्दे का जिक्र किया है लेकिन कुछ समय इंतजार करना चाहिए.
संघ की तीन दिवसीय बैठक के बाद सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी से जब संवाददाताओं ने सवाल किया कि क्या बैठक में राम मंदिर का मुद्दा उठा, तो जवाब में उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार ‘राम मंदिर’ के मुद्दे को गंभीरता से लेगी क्योंकि हिन्दू समाज चाहता है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने.
जोशी ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में इस मुद्दे का उल्लेख किया है. ‘‘थोडे समय हमें राह देखनी चाहिए.’’उन्होंने कहा, ‘‘ राम मंदिर का मुद्दा हमेशा हम सबके विचार विमर्श में रहा है. राम मंदिर तो है .. ये बात मान लेनी चाहिए. उस मंदिर को विशाल बनाने की जरुरत है. वहां पूजा पाठ होता है और हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने जाते हैं. हिन्दू समाज चाहता है कि वहां विशाल मंदिर बने.’’
महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जबर्दस्त जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनावों से परिवर्तन की जो लहर चली है, वह अब भी चल रही है.यह पूछने पर कि क्या भाजपा काले धन के मुद्दे पर ‘यू टर्न’ ले रही है, उन्होंने कहा, ‘‘काले धन के मुद्दे पर भाजपा कोई ‘यू टर्न’ नहीं ले रही है .. ऐसा होना नहीं चाहिए. जो जटिलताएं हैं, उन्हें दूर कर चुनावी घोषणापत्र में जनता से किये गये वायदों को पूरा करना चाहिए.’’

Next Article

Exit mobile version