यूपी:थानेदार ने थाना बुलाकर महिला से किया बलात्‍कार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कानून की धज्‍जी उड़ायी जा रही है. रोजाना रेप और हिंसा की कोई न कोई खबरें सामने आ जाती है. उत्तर प्रदेश में महिलाओं की स्थिति खराब होती जा रही है. महिलायें अब वहां अपने को सुरक्षित नहीं समझ रही हैं.... उत्तर प्रदेश में कानून केवल अपराधी नहीं तोड़ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2014 11:12 AM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कानून की धज्‍जी उड़ायी जा रही है. रोजाना रेप और हिंसा की कोई न कोई खबरें सामने आ जाती है. उत्तर प्रदेश में महिलाओं की स्थिति खराब होती जा रही है. महिलायें अब वहां अपने को सुरक्षित नहीं समझ रही हैं.

उत्तर प्रदेश में कानून केवल अपराधी नहीं तोड़ रहे हैं बल्कि प्रशासन खुद कानून को तोड़में लगी हुई है. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर थाना में बलात्‍कार की जो घटना घटी है उसके सामने आने के बाद यूपी पुलिस की छवि साफ झलकती है. इसी थाना केथानेदारपर एक महिला ने बलात्‍कार का आरोप लगाया है.

सूत्रों के हवाले से खबर है किथानेदारने महिला को पूछताछ के लिए थाना बुलाया और फिर उसे अपने आवास ले जाकर उसके साथ रेप किया.इधर महिला के आरोप के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. लोगों ने आरोपी थानेदार को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.