यूपीः अमेठी में रिटायर आर्मी कैप्टन की पीट-पीटकर हत्या, घर में घुसे चोरों को देख मचाया था हल्ला

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी में सेना के एक सेवानिवृत्त कैप्टन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार देर रात की है. हमले के वक्त वो अपनी पत्नी के साथ घर में थे. उनके सिर पर हमला किया गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी.... मेठी के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 7:49 AM

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी में सेना के एक सेवानिवृत्त कैप्टन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार देर रात की है. हमले के वक्त वो अपनी पत्नी के साथ घर में थे. उनके सिर पर हमला किया गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी.

मेठी के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 64 वर्षीय रिटायर आर्मी कैप्टन अमानुल्लाह अपनी पत्नी के साथ घर के बरामदे में सो रहे थे. उनके घर के खाली हिस्से में सड़क निर्माण कंपनी के सामान रखे थे. इसे चुराने की नियत से कुछ लोग अमानुल्लाह के घर में घुसे थे. चोरों की आहट से उनकी नींद खुल गयी. उन्होंने चोरों को देख शोर करना शुरू कर दिया.

इससे बौखलाए चोरों ने लाठी से हमला बोल दिया. सिर पर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. यह घटना कमरौली पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत गोडियन का पुरवा गांव में हुई. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.