शौच के लिए गयी नाबालिग से दुष्‍कर्म

सम्भल : उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर अखिलेश सरकार की आलोचना चारो ओर हो रही है. इस बार सम्भल जिले के चन्दौसी क्षेत्र में एक नाबालिग हैवानियत का शिकार बनी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो लोगों द्वारा एक नाबालिग लडकी का दुष्‍कर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 11:49 AM

सम्भल : उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर अखिलेश सरकार की आलोचना चारो ओर हो रही है. इस बार सम्भल जिले के चन्दौसी क्षेत्र में एक नाबालिग हैवानियत का शिकार बनी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो लोगों द्वारा एक नाबालिग लडकी का दुष्‍कर्म किया गया है.

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि चन्दौसी इलाके की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी गत 17 जुलाई की शाम को जंगल में शौच के लिये गयी थी कि तभी महावीर और प्रमोद नामक व्यक्तियों ने उसे खेत में ले जाकर उससे बलात्कार किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.