UP : कैबिनेट मंत्री ने सरकारी कर्मचारी से पहनवाया जूता, वीडियो वायरल

शाहजहांपुर : उत्‍तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 5वां अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को रामलीला मैदान में मनाया गया. यहां शिरकत करने पहुंचे दुग्ध विकास मंत्री व प्रभारी मंत्री लक्ष्‍मी नारायण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. योगासन करने के बाद एक कर्मचारी लक्ष्‍मी नारायण को जूते पहनाते नजर आये. जो व्यक्ति मंत्री को जूता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2019 8:22 AM

शाहजहांपुर : उत्‍तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 5वां अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को रामलीला मैदान में मनाया गया. यहां शिरकत करने पहुंचे दुग्ध विकास मंत्री व प्रभारी मंत्री लक्ष्‍मी नारायण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. योगासन करने के बाद एक कर्मचारी लक्ष्‍मी नारायण को जूते पहनाते नजर आये. जो व्यक्ति मंत्री को जूता पहनाते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं वह सरकारी कर्मचारी हैं.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस पर प्रभारी मंत्र‍ियों को अपने-अपने नामित जिलों के रहने के निर्देश दिये थे. इसलिए शुक्रवार को शाहजहांपुर में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में लक्ष्‍मी नारायण भी शामिल हुए.

इस बारे में पूछे जाने पर लक्ष्‍मी नारायण ने कहा,’ अगर कोई भैया, भतीजा या परिवार का व्‍यक्ति हमें यदि जूता पहना दे, तो ये वो हमारा देश है जहां भगवान राम के खड़ऊ रख के भारत जी ने 14 साल राज किया था, आपको तो इस बात की तारीफ करनी चाहिये.’

Next Article

Exit mobile version