शोले के वीरू ने भाजपा की बंसती के लिए मांगे वोट

मथुरा : मथुरा से भाजपा प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी के लिए रविवार को उनके पति व अभिनेता धर्मेंद्र ने यहां जमकर प्रचार किया और कई जनसभओं में उनके लिए फिल्म शोले के ‘वीरू’ के अंदाज में वोट मांगे. धर्मेंद्र ने अपने पुराने अंदाज में मतदाताओं से हेमामालिनी के पक्ष में मतदान करने की अपील […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 14, 2019 7:49 PM

मथुरा : मथुरा से भाजपा प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी के लिए रविवार को उनके पति व अभिनेता धर्मेंद्र ने यहां जमकर प्रचार किया और कई जनसभओं में उनके लिए फिल्म शोले के ‘वीरू’ के अंदाज में वोट मांगे.

धर्मेंद्र ने अपने पुराने अंदाज में मतदाताओं से हेमामालिनी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने जाट बहुल आबादी वाले इलाकों में तीन सभाएं संबोधित कीं. उन्होंने प्रचार की शुरुआत गोवर्धन क्षेत्र में खूंटैल (जाटों की एक उपजाति) पट्टी के कस्बे सौंख से की. उन्होंने फिल्म शोले के वीरू के अंदाज में हेमामालिनी के लिए जनता से वोट मांगे. जनसभा को संबोधित करते धर्मेंद्र ने कई फिल्मी डायलॉग भी बोले, जिन पर जनता ने जमकर तालियां बजायीं. मंच पर धर्मेंद के साथ भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

सौंख कस्बे के गढ़वाल स्टेडियम की चुनावी सभा में अपनी सदाबहार फिल्म ‘शोले’ वाले वीरू के अंदाज में उन्होंने कहा, अरे गांव वालों, अगर आपने हेमामालिनी को अच्छे वोटों से नहीं जिताया तो इस गांव में जो टंकी है ना मैं उस पर चढ़ जाऊंगा. बस, उनका कहना था कि पंडाल में तालियां गूंज उठीं. खुद को भी एक किसान के रूप में पेश करते हुए उन्होंने कहा, वो गांव का धर्मेंद्र सिंह देओल ही था जिसने मुझे आप सब का प्यारा धर्मेंद्र बनाया. फिल्मी दुनिया में प्रसिद्ध कराया. मुझ जैसे गांव के सीधे-साधे किसान को आप सबने बहुत प्यार दिया. मैं चाहता हूं कि यही प्यार अपनी सांसद को भी दें. उन्हें भारी मतों से जितायें.

Next Article

Exit mobile version