बेटिकट रेल यात्रियों से 6.71 लाख की वसूली

आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के वाणिज्य विभाग बेटिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए नियमित रूप से विभिन्न स्टेशनों, विभिन्न गाड़ियों एवं विभिन्न सेक्शनों में सघन टिकट जांच अभियान चला रहा है. इसके तहत 16 फरवरी से 18 फरवरी तक आसनसोल मंडल में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. मधुपुर, जसीडीह, आसनसोल, अंडाल एवं दुर्गापुर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2018 2:14 AM

आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के वाणिज्य विभाग बेटिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए नियमित रूप से विभिन्न स्टेशनों, विभिन्न गाड़ियों एवं विभिन्न सेक्शनों में सघन टिकट जांच अभियान चला रहा है. इसके तहत 16 फरवरी से 18 फरवरी तक आसनसोल मंडल में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया.

मधुपुर, जसीडीह, आसनसोल, अंडाल एवं दुर्गापुर के टिकट जांच दलों ने इन तीन दिनों में आसनसोल मंडल में विभिन्न मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों और स्टशनों में 2,421 अनियमित टिकट के मामलें पकड़े. किराया एवं जुर्माना के रूप में कुल 6,71,023 रूपयों की वसूली की गयी. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र ने इसकी सराहना करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभियान को चालू रखने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version