यूपी : सम्भल में पति ने पत्नी पर तेजाब डाला, मामला दर्ज

सम्भल : उत्तर प्रदेशमें सम्भल के नखासा थाना क्षेत्र की एक महिला सिपाही ने अपने पुलिसकर्मी पति पर उसके शरीर पर तेजाब डालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी सिपाही पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, महिला की मेडिकल जांच करायी है.... क्षेत्राधिकारी गमलेश्वर विलटोरिया ने बताया चंदौसी कोतवाली में कार्यरत महिला सिपाही सुमेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 4:22 PM

सम्भल : उत्तर प्रदेशमें सम्भल के नखासा थाना क्षेत्र की एक महिला सिपाही ने अपने पुलिसकर्मी पति पर उसके शरीर पर तेजाब डालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी सिपाही पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, महिला की मेडिकल जांच करायी है.

क्षेत्राधिकारी गमलेश्वर विलटोरिया ने बताया चंदौसी कोतवाली में कार्यरत महिला सिपाही सुमेश ने आरोप लगाया है कि कल नखासा थाने में कार्यरत सिपाही हर्षवर्धन ने उसे सम्भल बुलाया और बाइक पर बैठा कर रायसती पुलिस चौकी के पास ले गया. जहां उसके शरीर पर तेजाब की बोतल उड़ेल दी. उन्होंने बताया कि दोनों की शादी 2014 में हुई थी और उनके जुडवां बेटियां हैं. लेकिन, अनबन होने के बाद दोनों के बीच मुरादाबाद के पारिवारिक अदालत में उनका तलाक का मुकदमा चल रहा है.