UP Weather Update: यूपी के बुंदेलखंड में पारा 40 डिग्री पहुंचा, पश्चिम उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट

यूपी (UP Weather) में रातें ठंडी और दिन गर्म हो रहे हैं. अलग-अलग इलाकों में तापमान भी ऊपर नीचे हो रहा है. मौसम विभाग इसे पश्चिमी विक्षोभ का असर बता रहा है.

By Amit Yadav | March 30, 2024 10:01 AM

लखनऊ: यूपी में मौसम (UP Weather) में उतार चढ़ाव जारी है. बुंदेलखंड में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में आंधी और तेज हवा चलने का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर के अलावा कानपुर देहात, फतेहपुर, कानपुर नगर, कौशांबी में तेज हवा और आंधी का अलर्ट है. इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फर नगर, बागपत, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बरेली, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आगरा, इटावा, औरैया, रामपुर, पीलीभीत, संभल में भी तेज हवा, आंधी बारिश का अलर्ट है.

शनिवार सुबह मेरठ सबसे गर्म
उधर राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह 5.30 बजे तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रयागराज 25.4 डिग्री, बरेली 26 डिग्री, बहराइच 27.4 डिग्री, गोरखपुर 23.4 डिग्री, झांसी 26.2 डिग्री, मेरठ का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने, गरज और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version