UP News : टाटा स्टील में कार्यरत विनय त्यागी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मार गिराया, गाजियाबाद में हुई मुठभेड़

UP News : गुरुग्राम में टाटा स्टील्स में कार्यरत विनय त्यागी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने एक आरोपी को मार गिराया है जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा.

By Amitabh Kumar | May 10, 2024 9:14 AM

UP News : गुरुग्राम में टाटा स्टील्स में कार्यरत एक व्यक्ति की गाजियाबाद में चाकू मारकर हत्‍या पिछले दिनों कर दी गई थी जिसका नाम विनय त्यागी था. मामले को लेकर ताजा जानकारी जो सामने आ रही है उसके अनुसार, विनय की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. पुलिस की मानें तो उसकी हत्या लूट के बाद की गई थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश अक्की उर्फ दक्ष को मार गिराया है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार को थाना साहिबाबाद क्षेत्र में पुलिस और दो बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी और एक सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल सब इंस्पेक्टर और आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आरोपी की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि एक बाइक सवार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा.

शव राजेंद्र नगर में सड़क किनारे मिला

इससे पहले चार मई को खबर आई थी कि टाटा स्टील्स के कर्मचारी विनय त्यागी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, उनका शव राजेंद्र नगर में उनके घर के पास सड़क किनारे मिला. मृतक की उम्र 40 साल थी. पुलिस को शव के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

त्यागी गुरुग्राम से अपने कार्यालय से लौट रहे थे

शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्‍त (एसीपी) सिद्धार्थ गौतम ने मृतक के परिवार द्वारा दी गई जानकारी के हवाले से बताया था कि विनय त्यागी गुरुग्राम से अपने कार्यालय से लौट रहे थे. उन्होंने अपनी पत्नी को राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन पर मिलने को कहा था. उनकी पत्नी मेट्रो स्टेशन पहुंची लेकिन त्यागी वहां नहीं मिले. यही नहीं उन्होंने फोन का भी कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद उनकी पत्नी घर लौट आई और परिवार के सदस्यों को पूरी जानकारी दी.

Read Also : Road Accident: बिहार से दिल्ली जा रही बस कन्नौज में पलटी, 2 की मौत, 27 घायल

परिवार वालों ने मिलकर त्यागी की तलाश की और घर से कुछ मीटर की दूरी पर उनका शव मिला. इसके बाद पुलिस त्यागी के घर और मेट्रो स्टेशन के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला और जांच शुरू की.

Next Article

Exit mobile version