UP News: पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा बने यूपी के नए मुख्य सूचना आयुक्त

UP News यूपी को नए सूचना आयुक्त मिल गए हैं. पूर्व डीजीपी को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है. सूचना आयुक्तों की सूची में चार वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हैं.

By Amit Yadav | March 8, 2024 12:12 AM

लखनऊ: पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा को यूपी (UP News) का नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा सुधीर कुमार सिंह, मो. नदीम, गिरजेश कुमार चौधरी, डॉ. दिलीप कुमार अग्निहोत्री, पदुम नारायण द्विवेदी, स्वतंत्र प्रकाश, राजेंद्र सिंह, शकुंतला गौतम, राकेश कुमार, वीरेंद्र प्रताप सिंह को सूचना आयुक्त बनाया गया है. सरकार ने नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. 10 सूचना आयुक्तों में कई वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हैं.

Up news: पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा बने यूपी के नए मुख्य सूचना आयुक्त 2

पांच वरिष्ठ पत्रकार बने सूचना आयुक्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की सिफारिश पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के लिए मुख्य सूचना आयुक्त और 10 सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की है. पूर्व आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष के साथ ही विभिन्न जनपदों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इनके अलावा सुधीर कुमार सिंह और गिरजेश कुमार चौधरी भी सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हैं. डॉ. दिलीप कुमार अग्निहोत्री एसोसिएट प्रोफेसर, मो. नदीम, राजेंद्र सिंह, पद्म नारायण द्विवेदी, स्वतंत्र प्रकाश, वीरेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ पत्रकार हैं. शकुंतला गौतम सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, राकेश कुमार पूर्व न्यायिक अधिकारी को प्रदेश का सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version