PHOTOS: पटना बांस घाट के पास लगी आग से मची तबाही की तस्वीरें, तबाह हो गए कई परिवार..

पटना के बांस घाट इलाके में लगी आग की इन तस्वीरों को देखिए. कैसे कुछ ही घंटाें में कई परिवार तबाह हो गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 4, 2024 7:41 AM

पटना में फिर एकबार आगजनी की बड़ी घटना घटी. शुक्रवार को बांस घाट से बुद्ध घाट के बीच में बनी 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गयी. अचानक एक के बाद एक करके दर्जन भर से अधिक सिलेंडर ब्लास्ट किए. कई वाहन आग की चपेट में आ गए. खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट से लगी इस भीषण आग में कई लोग भी झुलस गए. देखते ही देखते आग के इस तांडव में कई परिवार तबाह हो गए. चारो तरफ कोहराम मच गया. देखिए अमृत जयकिशन के कैमरे में कैद की गयी तस्वीरें..

करीब आधा किलोमीटर तक आग का दिखा तांडव

पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना के बांस घाट से बुद्ध घाट के बीच बनी झुग्गी झोपड़ियां शुक्रवार को प्रचंड आग की लपटों के बीच जलकर खाक हो गयी. करीब आधा किलोमीटर तक आग के ये तांडव फैला रहा.

आग लगने की वजह क्या है?

स्थानीय लोगों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान एक सिलेंडर में आग लगी और उसके बाद तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. एक के बाद एक करके 50 से अधिक झोपड़ियां आग के हवाले हो गयीं.

कम पड़ गयी दमकल की पानी..

आग की लपटें तेजी से बढ़ रहीं थी. लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला. आग ने इस कदर विकराल रूप धारण कर लिया था कि जिसे जो सामान सामने दिखा उसे तेजी से बाहर निकालकर खुद भी वहां से भागे. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोदीपुर फायर ऑफिस से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों को पानी कम पड़ गया जिसके बाद कंकड़बाग और सचिवालय से भी दमकल बुलाया गया. करीब चार घंटे तक आग का ये तांडव मचा और अग्निशमन विभाग के कर्मी जद्दोजहद करते रहे. उसके बाद जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

उजड़ गयी कई परिवारों की खुशियां..

आग के इस तांडव ने कई परिवारों को उजाड़ दिया. बेटी की शादी के लिए रखे गहने से लेकर निजी वाहन तक जलकर खाक हो गए. नकद रूपए भी लोगों के जल गए. हालात अब ये हो गए कि इन झोपड़पट्टी में रहने वाले लोग कुछ ही घंटे में सड़क पर आ गए और इनके पास खाने के लिए भी अब कुछ नहीं बचा है. लोग सड़क किनारे खड़े होकर आग के इस विकराल रूप को देख रहे थे. वहीं पीड़ित लोग दहाड़ पार-पार कर रो रहे थे.