पूर्णिया लोकसभा के लिए पप्पू यादव का प्लान रेडी! RJD के खाते में सीट जाते ही बता दी अपनी तैयारी, जानिए..

बिहार में सीट बंटवारा तय होते ही पप्पू यादव ने अपनी तैयारी के बारे में बताया है..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 29, 2024 2:12 PM

बिहार में महागठबंधन ने सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा कर दी है. बिहार की 40 सीटों पर महागठबंधन के लिए कौन सा दल किस सीट पर उम्मीदवार उतारेगा, इसपर गठबंधन में आपसी सहमति बन चुकी है. शुक्रवार को महागठबंधन ने प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी जानकारी दे दी है. कांग्रेस के खाते में 9 सीटें आयी है और पूर्णिया संसदीय सीट राजद के खाते में गयी है. जिसके बाद अब कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.

RJD के पास गयी सीट तो बोले पप्पू यादव..

महागठबंधन ने बिहार की 40 सीटों के बंटवारे का ऐलान किया तो कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी.पूर्णिया सीट गठबंधन के तहत राजद को मिलने पर अब आगे अपनी तैयारी को लेकर एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि देशभर की जनता का हमने दिल जीता और आशीर्वाद लिया. उन्होंने पूर्णिया सीट कांग्रेस को नहीं मिलने पर कहा कि ये कांग्रेस नेतृत्व को तय करना है. मैं राहुल गांधी को पीएम बनाने के संकल्प बनाने के साथ खड़े हैं. पूर्णिया-सीमांचल में हम कांग्रेस के झंडे को ऊंचा करेंगे. पूर्णिया में कांग्रेस का ही झंडा फहरेगा.

पूर्णिया से कांग्रेस की जीत का दावा..

पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया में जनता ही मालिक है और वही सब तय करती है. मायूसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता के रहते मैं मायूस नहीं हो सकता. पूर्णिया कांग्रेस का था, है और रहेगा. 4 जून को पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा दिखेगा. कांग्रेस और जनता की जीत होगी.

लालू यादव से बातचीत की कर रहे कोशिश

मर जाएंगे लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे वाले वादे पर उन्होंने कहा कि मैं अभी भी कायम हूं. उन्होंने कहा कि लालू यादव से आज भी लगातार बात करने की कोशिश कर रहे हैं. बात नहीं हो पा रही है. वो हमारे अभिभावक हैं. हम एक परिवार की तरह हैं. राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे और पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा हम फहराएंगे.

बीमा भारती को लेकर बोले..

बीमा भारती के साथ चुनाव प्रचार करने के सवाल पर उन्होंने किया कि जनता मेरे लिए भगवान और हम राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के विचारधारा के साथ है. मेरे बारे में केवल मेरे यही नेता तय करेंगे.

Next Article

Exit mobile version