Rourkela News : सीसीटीवी की मदद से जयंती ज्वेलर्स से चोरी गया मंगलसूत्र बरामद

सीसीटीवी फुटेज से मिला स्कूटर का नंबर उसी के आधार पर महिला का पता लगाने में सफल हुई पुलिस

By SUNIL KUMAR JSR | March 19, 2025 11:13 PM

Rourkela News : राजगांगपुर डेली मार्केट स्थित जयंती ज्वेलर्स से मंगलवार को चोरी गये मंगलसूत्र को बुधवार को सीसीटीवी की फुटेज की सहायता से बरामद कर लिया गया. हालांकि इस मामले में किसी के गिरफ्तारी नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जयंती ज्वेलर्स में दिन के चार बजे एक महिला नीले रंग की स्कूटर में जेवरात खरीदने के बहाने आयी तथा दुकान के मालिक नारायण सोनी से अलग- अलग तरह के आभूषण दिखाने को कहा. करीब आधा घंटे तक आभूषण देखने के बाद ‘कुछ समझ में नहीं आ रहा’ कह कर बिना कुछ खरीदे चली गयी. उसके जाने के बाद जब नारायण सोनी सामान वापस रखने लगे तो पाया कि एक मंगलसूत्र कम है. दुकान में सब तरफ ढूंढने के बाद भी जब नहीं मिला तो उन्होंने सीसीटीवी के फुटेज की जांच की जिसमें उस महिला ग्राहक को मंगलसूत्र अपनी जेब में रखते हुए पाया. साथ ही स्कूटर का नंबर भी सीसीटीवी के माध्यम से मिल गया. जिसपर पुलिस की सहायता से स्कूटर के मालिक का नाम व नंबर निकाला गया. स्कूटर किसी पुरुष के नाम की थी. वह पुरुष उक्त महिला का पति था. उसके मोबाइल नंबर पर बात कर उसे सारी जानकारी दी तो वह अपनी पत्नी को लेकर राजगांगपुर आया तथा पुलिस के सामने चोरी किया मंगलसूत्र लौटा दिया. अपने इस अपराध के लिए माफी भी मांगी. बताया जाता है कि सामान मिलने के बाद दुकान के मालिक ने शिकायत वापस ले ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है