Jharsuguda News: मामा-भांजा को बंधक बना 2.60 लाख के गहने, 22 हजार नकद व लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक लूट ले गये अपराधी

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में भुजाली की नोक पर मामा-भांजा को बांधकर अपराधियों ने 2.60 लाख के गहने, नकद व आइसेंसी बंदूक लूट लिया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | October 24, 2025 11:54 PM

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा के लैयकरा थाना अंतर्गत कुअंरमाल गांव में सशस्त्र डकैती हुई है. बुधवार-गुरुवार की रात चार नकाबपोश युवक गांव के मलय कुमार नायक के घर में घुस आये और उनके दो रिश्तेदारों (मामा-भांजा) पर लोहे की छड़ से हमला करने के साथ-साथ भुजाली (चाकू) दिखाकर उन्हें डराया. आरोपी वहां से लगभग दो लाख 60 हजार रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 22 हजार रुपये नकद और एक लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक लेकर फरार हो गये हैं. घर से जाने से मामा-भांजे को आरोपियों ने बांध दिया और मोबाइल फोन तोड़ दिया था.

एसपी, एसडीपीओ व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शुरू की जांच

एसपी गुंडाला राघवेंद्र रेड्डी, एसडीपीओ उमाशंकर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार-गुरुवार की रात 1:50 बजे कुअंरमाल गांव में चार नकाबपोश युवक मलय कुमार नायक के घर में घुस गये. उस समय मलय और उनकी पत्नी मीरा घर पर नहीं थे. शारीरिक अस्वस्थता के कारण वे दोनों भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए सुबह ही निकल गये थे. इसलिए संबलपुर के महुलपाली थाना के बड़मुंडालोई गांव में रहने वाले उनके साले बीजू कुमार पटेल अपने भांजे के साथ घर में थे. डकैतों ने भुजाली दिखाकर दोनों को डराया और घर में सोने के गहने और नकदी के बारे में पूछा. बीजू ने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही, तो उन्होंने लोहे की छड़ से उसपर हमला कर दिया. जिससे बीजू और उनका भांजा घायल हो गये. उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. डकैतों ने तलाशी लेकर नकदी और सोना लूट लिया. इसके साथ ही वे एक मोबाइल फोन, मनी पर्स आदि भी ले गये.

हिंदी में बात कर रहे थे अपराधी, जान से मारने की दी धमकी

परिवार के सदस्यों ने बताया कि डकैत हिंदी में बात कर रहे थे और पानी पीते समय उन्होंने अपना नकाब हटाया था. लगभग 3:15 बजे तक यह सब चलने के बाद वे फरार हो गये. जाने से पहले उन्होंने मोबाइल फोन तोड़ दिया और धमकी दी कि अगर किसी को भी इस घटना के बारे में बताया तो जान से मार देंगे. उन्होंने एक व्यक्ति को नीचे के फ्लोर पर और दूसरे को ऊपर के फ्लोर पर बांध दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है