राउरकेला : बांकी रेंज के बड़गांव में हाथी के दो दांत जब्त, 10 तस्कर गिरफ्तार

राउरकेला वन मंडल की टीम ने बांकी रेंज के बड़गांव में छापेमारी कर तीन किलो वजन के दो हाथी दांत जब्त किये हैं. जब्त हाथी के दांत का वजन तीन किलो से अधिक बताया गया है. छापेमारी के दौरान 10 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:27 PM

राउरकेला. राउरकेला वन मंडल की टीम ने बुधवार को बांकी रेंज के बड़गांव में छापेमारी कर तीन किलो वजन के दो हाथी दांत जब्त किये हैं. जब्त हाथी के दांत का वजन तीन किलो से अधिक बताया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत चार लाख रुपये से अधिक होने का अनुमान है. इस मामले में वन विभाग की टीम ने हाथी के दांत के 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पानपोष स्थित डीएफओ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में राउरकेला डीएफओ यशोवंत सेठी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी.

गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी

श्री सेठी के मुताबिक, बांकी फॉरेस्ट रेंज के बड़गांंव में रामेश्वर नायक के घर पर हाथी के दो दांत होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद राउरकेला एसीएफ सौम्यरंजन गोच्छायत की अगुवाई में गठित टीम ने बुधवार को वहां छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान वहां से तीन किलो वजन के हाथी के दो दांत जब्त किये गये. मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज कर बणई एसडीजेएम अदालत में पेश किया जायेगा. इस कानून के तहत दोषियों को तीन से सात साल की कैद व एक लाख रुपये जुर्माना का प्रावधान है. इस छापेमारी में पानपोष रेंजर ज्ञानेंद्र लिमा, बांकी रेंजर सेतु रंजनी गमांग समेत वन विभाग की अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम शामिल थी.

इन्हें किया गया है गिरफ्तार

इस छापेमारी के दौरान उसी घर से केबलांग थाना के भालियाडीही निवासी बिरजा मुंडा (40), क्योंझर जिले के खिरेईटांगरी गांव के खगेश्वर महांत (40), क्योंझर के चका गांव के प्रकाशचंद्र महाकुड़ (39), सुंदरगढ़ जिले के केबलांग थाना अंचल के खरियाबहाल गांव के सुगुड़ा हेंब्रम (34), क्योंझर के धींगारपाड़ा गांव के रामचंद्र पात्र (61), रंकी गांव के सत्यानंद पात्र (61), प्रीतिकांत महंत (27), रंजन महांत (48) को पकड़ा गया. इनसे पूछताछ के बाद क्योंझर जिले के गंभारिया गांव के यशोवंत पात्र उर्फ दुष्यमंत पात्र, मयूरभंज जिले के विद्याधर पात्र (48) को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ज्यादा रुपये कमाने के लालच में हाथी दांत की तस्करी करने की योजना बनायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version