Rourkela News : जंगल की आग बुझा रहा वनकर्मी 70 फीसदी तक झुलसा

कुआरमुंडा वन क्षेत्र के बिरिडा में आग बुझा रहा था वन कर्मचारी

By SUNIL KUMAR JSR | April 9, 2025 12:07 AM

Rourkela News : कुआरमुंडा प्रखंड के बिरिडा में जंगल की आग बुझाने में जुटे 40 वर्षीय समर ओराम बुरी तरह से झुलस गये. आग बुझाने में उनके साथ तीन अन्य कर्मचारी भी थे. घायल समर को पहले राउरकेला सरकारी अस्पताल, फिर जेपी अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. उनके शरीर का 70 फीसदी हिस्सा जल गया है. जानकारी के मुताबिक अग्निशामक यंत्रों से वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे थे. इसी दौरान तेज हवा चलने से समर आग की चपेट में आ गये. उनके साथ बिसरा ओराम, विपिन मिंद और चांपा ओराम भी आग बुझाने में जुटे थे. लेकिन जब हवा तेज हुई और उन्हें खतरे का आभास हुआ तो वे दूर हो गये, जिससे वे बच गये. लेकिन समर इस आग की चपेट में आ गये. वन विभाग के शीर्ष अधिकारी समर ओराम के स्वास्थ्य की हालत जानने अस्पताल पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है