Rourkela News : बादीपाली की महिलाओं ने शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ किया प्रदर्शन

महिलाओं ने कहा कि अगर सरकार शराब की अवैध बिक्री पर रोक नहीं लगाती है तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा.

By SUNIL KUMAR JSR | April 3, 2025 1:21 AM

Rourkela News : गांव में शराब बिक रही है. हमारे बच्चे बर्बाद हो रहे हैं. जब शिकायत की जाती है तो पुलिस उनकी बात नहीं सुनती. यह कहना है बरगढ़ जिले के बिजेपुर प्रखंड के भाटीगांव पंचायत के बादीपाली गांव की महिलाओं का. बुधवार को बादीपाली की महिलाओं ने जिलाधीश कार्यालय पहुंच कर शिकायत की और प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर स्वयं सहायता समूह और जागरूक महिलाओं ने बिजेपुर थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर महिलाएं जिलाधीश कार्यालय पहुंचीं थीं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार शराब की अवैध बिक्री पर रोक नहीं लगाती है तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है