Rourkela News : घर से घूमने निकले बुजुर्ग की हत्या

मृतक की पहचान रायबोगा के पास बबाइमहल गांव निवासी सिरबानुस डुंगडुंग के रूप में हुई

By SUNIL KUMAR JSR | April 10, 2025 1:27 AM

Rourkela News : रायबोगा थाना क्षेत्र के सहजबहाल गांव में बुधवार को एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान रायबोगा के पास बबाइमहल गांव निवासी सिरबानुस डुंगडुंग के रूप में हुई है. वह सुबह 9,30 बजे साइकिल से घूमने निकले थे. बाद में उनका शव सहजबहाल के पास पाया गया. मृतक के बेटे डीवीआर डुंगडुंग ने आशंका जतायी है कि उनके पिता की हत्या हुई है. उन्होंने सुरेंद्र सारनिया को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही रायबोगा थाना में शिकायत भी दर्ज करायी है. वारदात की सूचना पाकर एसडीपीओ और पुलिसकर्मी मौके पर जांच के लिए पहुंचे थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है