Rourkela News : कुचिंडा : सर्प दंश से नाबालिग की मौत

नहाते वक्त उसके पैर में सांप ने काट लिया. घर लौटकर खाना खाने के बाद आराम करने के दौरान सीतू के मुंह से झाग निकलने के साथ बेहोश हो गयी.

By SUNIL KUMAR JSR | April 2, 2025 1:02 AM

Rourkela News : कुचिंडा अनुमंडल बौरीगुड़ा पंचायत अर्जुनबाड गांव में जयनारायण नायक की नाबालिग बेटी सीतू (14) की सर्पदंश से मौत हो गयी. सीतू सुबह 10 बजे गांव के तालाब में नहाने गयी थी. नहाते वक्त उसके पैर में सांप ने काट लिया. घर लौटकर खाना खाने के बाद आराम करने के दौरान सीतू के मुंह से झाग निकलने के साथ बेहोश हो गयी. परिजन उसे कुचिंडा हॉस्पिटल लेकर गये जहां इलाज के दौरान सीतू ने दम तोड़ दिया . पुलिस एक अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है