पुरी के शॉपिंग Complex में लगी भीषण आग, 40 दुकानें जलकर खाक, 100 से ज्यादा लोगों को निकाला गया सुरक्षित

पुलिस ने बताया है कि ग्रैंड रोड पर मरीचिकोट छक में लक्ष्मी मार्केट कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर कपड़ों की एक दुकान में रात करीब नौ बजे आग लग गई. उन्होंने बताया कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 40 दुकानों में से कुछ जलकर खाक हो गईं और दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2023 9:17 AM

Fire In Shopping Complex : ओडिशा के पुरी में बुधवार रात एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई जिससे 40 दुकानें खाक हो गईं, जबकि 100 से अधिक लोगों को बचाया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया है कि ग्रैंड रोड पर मरीचिकोट छक में लक्ष्मी मार्केट कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर कपड़ों की एक दुकान में रात करीब नौ बजे आग लग गई. उन्होंने बताया कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 40 दुकानों में से कुछ जलकर खाक हो गईं और दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हैं.

इमारत की छत पर फंसे तीन लोगों को दमकलकर्मियों ने बेहोशी की हालत में निकाला

पुलिस ने मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इमारत की छत पर फंसे तीन लोगों को दमकलकर्मियों ने बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि सदियों पुराने जगन्नाथ मंदिर के करीब स्थित इस इमारत की एक मंजिल पर एक होटल भी है. महाराष्ट्र के नासिक के करीब 106 पर्यटकों को होटल से सुरक्षित बचा लिया गया.

Also Read: Odisha: बीजू पटनायक की जयंती पर सौगात, सीएम ने किया एक्सप्रेसवे और आर्थिक गलियारे का उद्घाटन

‘साढ़े दस बजे तक आग पर 90 प्रतिशत काबू पा लिया गया था’

उप दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार राउत ने घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि रात c. पुरी के उप-कलेक्टर भवतारण साहू ने कहा, “हम अभी भी यह पता लगाने में असमर्थ हैं कि आग कैसे लगी.” पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. देशभर में होली का त्योहार के जश्न के बीच यह अप्रिय सामने सामने आ रही है.

सोर्स- भाषा इनपुट

Next Article

Exit mobile version