Sambalpur News: बरगढ़ नगरपालिका ने दुकानों के लाइसेंस शुल्क में छह गुना बढ़ोतरी की, दुकानदारों में रोष

Sambalpur News: बरगढ़ नगरपालिका ने दुकानों का लाइसेंस शुल्क 25 रुपये प्रति वर्ग फुट कर दिया है. जिसका दुकानदारों ने विरोध जताया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 15, 2025 11:52 PM

Sambalpur News: बरगढ़ नगरपालिका की ओर से दुकानों के लाइसेंस शुल्क में अचानक छह गुना बढ़ोतरी किये जाने से नगर के व्यापारी वर्ग में गहरा असंतोष है. नगरपालिका की ओर से हाल ही में जारी एक पत्र में 25 रुपये प्रति वर्ग फुट की नयी दर लागू करने की घोषणा की गयी है, जिससे पहले के मुकाबले दुकानदारों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ने की आशंका जतायी जा रही है.

छोटे व्यापारियों की जीविका पर है सीधा प्रहार

दुकानदारों का कहना है कि यह वृद्धि अन्यायपूर्ण है और बिना पूर्व चर्चा या सूचना के लागू की गयी है. उनका आरोप है कि नगरपालिका द्वारा आवंटित स्थायी दुकानों पर इस तरह का मनमाना निर्णय छोटे व्यापारियों की जीविका पर सीधा प्रहार है. इस निर्णय के खिलाफ विभिन्न व्यापारी संघों ने एकजुट होकर नगरपालिका के कार्यपालक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें उन्होंने मांग की है कि इस वृद्धि पर पुनर्विचार किया जाये और सभी संबंधित पक्षों से विमर्श कर कोई संतुलित समाधान निकाला जाये.

मार्केट रेट के हिसाब से भाड़ा नहीं लिया जा रहा : अधिकारी

व्यापारी संघों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं हुई, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे. वहीं नगरपालिका प्रशासन की ओर से इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है. व्यापारियों का कहना है कि वे टैक्स और अन्य शुल्क पहले से ही नियमित रूप से चुका रहे हैं. ऐसे में बिना किसी आर्थिक सर्वेक्षण या वैकल्पिक व्यवस्था के इस तरह की अचानक वृद्धि पूरी तरह अनुचित है. इसे लेकर हमारे प्रतिनिधि ने बरगढ़ परिषद के अधिकारी देवानंद साहू से बात की. उन्होंने कहा कि वर्तमान जो किराया दे रहे हैं, वह बहुत कम है. मार्केट रेट के हिसाब से भाड़ा नहीं लिया जा रहा. हमें नगरपालिका को चलाना है, उसके बाद काउंसिल की बैठक में इस विषय को लेकर बात रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है