Rourkela News : आरएसपी के यातायात व कच्चा सामग्री विभाग में ओवरहाल किया लोको हुआ चालू
लोको नंबर 1423 को पहली बार 2009 में चालू किया गया था और इसे मेसर्स बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी, भारतीय रेलवे से खरीदा गया था
Rourkela News : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के यातायात एवं कच्चा माल (टी एंड आरएम) विभाग में ओवरहाल किया गया लोकोमोटिव चालू किया गया. कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), विश्वरंजन पलाई ने विभाग में कमीशनिंग के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में ओवरहाल किये गये लोकोमोटिव (पीओएच) संख्या 1423 का उद्घाटन किया. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण), एसएस रॉयचौधरी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं), एसी सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत), आर के मुदुली, मुख्य महाप्रबंधक (यातायात), के सुनयानी, अनुभागीय प्रमुख और अन्य अधिकारियों के साथ-साथ टी.एंड.आर.एम विभाग के कर्मचारी भी समारोह में शामिल हुए. श्री पलाई ने नवीनीकृत लोकोमोटिव का निरीक्षण किया. लोको नंबर 1423 की आवधिक ओवरहालिंग केंद्रीय कार्यशाला गोल्डन रॉक, त्रिचुरापल्ली, भारतीय रेलवे कार्यशाला में की गयी थी. लोको नंबर 1423 को पहली बार 2009 में चालू किया गया था और इसे मेसर्स बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी, भारतीय रेलवे से खरीदा गया था. इस लोकोमोटिव को 4 नवंबर, 2024 को ओवरहालिंग के लिए भेजा गया था और 20 मार्च 2025 को आरएसपी में आवधिक ओवरहालिंग के बाद प्राप्त हुआ था. पीओएच के बाद, लोकोमोटिव की स्थिति एक नये लोको जितनी अच्छी होती है, जो इसे 8 से 9 साल का नया जीवन देती है और कोडल जीवन बढ़ाती हैआरएसपी के पास वर्तमान में 41 इंजनों का बेड़ा है औसतन प्रतिवर्ष 03 इंजनों को समय-समय पर ओवरहाल (पीओएच) करने के लिए भेजा जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
