Rourkela News : दो परिवारों के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंचे दो सिपाहियों को चाकू मारकर घायल किया

घायलों का इस्पात जनरल अस्पताल में चल रहा है इलाज

By SUNIL KUMAR JSR | April 10, 2025 1:16 AM

Rourkela News : कोइड़ा थाना अंतर्गत टेनसा पुलिसचौकी इलाके में मंगलवर देर रात दो परिवारों में विवाद की सूचना पाकर पहुंचे दो सिपाहियों पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का इस्पात जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक दोनों परिवारों के बीच झगड़ा होने की सूचना पुलिसचौकी को मिली थी. जिसके बाद दो सिपाही जितेंद्र राउतराय और पृथ्वीराज परिडा मौके पर पहुंचे. दोनों ने देखा कि झगड़ा कर रहे परिवार हिंसक हो रहे हैं और हाथों में कुल्हाड़ी पकड़े हुए हैं. पुलिस के जवानों ने उन्हें किसी तरह रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान एक शख्स ने चाकू से दोनों पर हमला कर दिया. जिसने हमला किया उसकी पहचान मंगरा मुंडा के रूप में हुई है. वारदात की सूचना पाकर पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायल सिपाहियों को पहले टेनसा स्वास्थ्यकेंद्र फिर राउरकेला लेकर आये. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं जिन दो परिवारों में झगड़ा हुआ था उन्हें थाने लाया गया है. आगे की तफ्तीश पुलिस कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है