Rourkela News: मकान, दुकान व पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे पांच युवक रेलवे कॉलोनी से गिरफ्तार
Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस ने रेलवे कॉलोनी फिल्टर हाउस के पास छापा मारकर पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार जब्त हुए हैं.
Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस की टीम ने गुरुवार तड़के मकान, दुकान व पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भुजाली व अन्य हथियार बरामद किये गये हैं. सभी आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं आपराधिक मामले
जानकारी के अनुसार, प्लांट साइट थाना के एसआइ एस प्रधान गुरुवार तड़के अपनी टीम के साथ थाना अंचल में गश्त पर निकले थे. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि राउरकेला रेलवे कॉलोनी के फिल्टर हाउस के पास मकान, दुकान व पेट्रोल पंप पर डकैती डालने या फिर राहगीरों को लूटने की योजना कुछ असामाजिक तत्व बना रहे हैं. पुलिस की टीम ने तुरंत वहां पर दबिश दी. पुलिस ने मौके से प्लांट साइट थाना अंतर्गत गोपबंधुपाली पुलिस बीट हाउस के पीछे रहनेवाले सचिन प्रसाद (22), जतिन राय (19), देव मोहंती (19), श्याम दास (29) व इंदिरानगर जीआरपी बैरक के पीछे रहनेवाले शंकर अमांत (25) को गिरफ्तार किया. उनके पास से भुजाली (काती), चाकू, लोहे की छड़ जैसे घातक हथियार जब्त किये गये. इन सभी आरोपियों में देव मोहंती को छोड़कर अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ टिकायतपाली, प्लांट साइट व सेक्टर-19 थाना में पहले से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस की तत्काल कार्रवाई से एक जघन्य अपराध को रोका जा सका और इन दुर्दांत अपराधियों को पकड़कर अदालत में पेश किया गया.
सुंदरगढ़ : दो युवकों पर जानलेवा हमला, दो हिरासत में
सुंदरगढ़ पुलिस जिला के टाउन थाना अंचल में दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया है. घटना बुधवार दोपहर टाउन थाना अंतर्गत भीड़भाड़ वाले मिशन चौक के पास हुई. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक प्रकाश साहू और हबीब सिंह एक कार में आ रहे थे, जब शहर के कुछ युवकों ने उन्हें रोका और कार से बाहर खींच लिया. हमलावरों ने लोहे की रॉड, तलवार और क्रिकेट के बल्ले से उन पर हमला किया, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हमले के समय वहां लोगों की भीड़ थी, लेकिन कोई भी बदमाशों के डर से कुछ नहीं बोला. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि हमले की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है.
सुंदरगढ़ : पुलिस अधिकारी पर हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
सुंदरगढ़ पुलिस जिला में पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान सत्यवती टांडिया (54) और जिमी टांडिया (28) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर की रात को महुलपल्ली इंडस्ट्री क्रॉसिंग पर दुर्घटना हुई थी. जब एक बाइक सवार को आरोपी की गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. इसके बाद आरोपी और बाइक सवार के बीच मारपीट हुई, जिसमें पुलिस एसआइ आबिदा बेगम ने हस्तक्षेप किया. आरोपियों ने पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गयीं. इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है, जिनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को सुधार गृह भेजा गया है. पुलिस अभी भी छह आरोपियों की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
