Rourkela News : महुआ फूल की तस्करी में तीन आरोपी गिरफ्तार

तस्करी में शामिल वाहन मालिक और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया.

By SUNIL KUMAR JSR | April 7, 2025 1:16 AM

Rourkela News : बरगढ़ जिले के पद्मपुर क्षेत्र में पद्मपुर आबकारी निरीक्षक समरजीत दाश के निर्देश पर लक्ष्मीधर माझी के नेतृत्व में पद्मपुर आबकारी पुलिस स्टेशन अधिकारी ने जामला के पास चार पहिया वाहन को रोका और जांच की. जांच में वाहन से 12 क्विंटल महुआ फूल जब्त किया. फूल की तस्करी में शामिल वाहन मालिक और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में सिद्धांत प्रधान, सुरथ भूए, शिबू बरिहा शामिल हैं. सभी मेलचामुंडा थाना अंतर्गत ज्ञान गांव के निवासी हैं. आबकारी विभाग की ओर से तीनों को कोर्ट चालान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है