Muzaffarpur Weather: मुजफ्फरपुर के निचले इलाके में बारिश से जलजमाव, लोगों की बढ़ीं मुश्किलें

Muzaffarpur Weather भीषण गर्मी के बाद अचानक बुधवार की देर रात से गुरुवार की अहले सुबह तक रुक-रुक कर हुई झमाझम बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है.

By RajeshKumar Ojha | May 24, 2024 5:35 AM

Muzaffarpur Weather उमस वाली भीषण गर्मी के बाद अचानक बुधवार की देर रात से गुरुवार की अहले सुबह तक रुक-रुक कर हुई झमाझम बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है. वहीं, शहर के कुछ निचले हिस्से में जलजमाव की गंभीर समस्या हो गयी है. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित मिठनपुरा, कच्ची पक्की व बीबीगंज मोहल्ले से जुड़ा इलाका है. इन इलाके के कई मोहल्ले में घुटने भर पानी जमा हो गया है. बीबीगंज मेन रोड में तालाब साइड से आधे सड़क पर पानी जमा हो गया है. गोविंदपुर तालाब पानी से ओवरफ्लो हो गया है.

इधर, हाल में बने स्टेशन रोड में भी सुबह में पानी जमा हुआ. लेकिन, कुछ घंटे के बाद निकल गया. हालांकि, अभी भी नाला के ऊपर जमे मिट्टी पानी के बाद बतौर कीचड़ फैल गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. क्लब रोड मिठनपुरा से सटे कई मोहल्ले में सड़क पर पानी जमा हो गया है. नगर निगम का कहना है कि सुबह में कुछ मोहल्ले में पानी जमा हुआ था. लेकिन, दोपहर तक अधिकतर मोहल्ले से पानी निकल गया है.


एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के समीप के मोहल्ले में जमा पानी
इधर, शहर से सटे पंचायत क्षेत्र जैसे मझौली खेतल के वार्ड नंबर 09 एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के आसपास के मोहल्ले में काफी पानी जमा हो गया है. खाली प्लॉट के साथ सड़क पर भी घुटने भर पानी जमा है. इससे घरों से निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. मोहल्ले के रहने वाले नईम रजा का कहना है कि काफी परेशानी हो रही है. शिकायत के बाद भी कहीं से कोई सुनवाई नहीं है. इलाका शहर से सटा है. लेकिन, नगर निगम क्षेत्र से बाहर होने के कारण किसी भी तरह की कोई नगरीय सुविधा नहीं मिल रही है. जबकि, बिजली बिल का भुगतान नगर वाले रेट पर करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version