शिवसेना विधायक की दबंगई, नाली के पानी में ठेकेदार को जबरन बैठाया, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो

MLA Dilip Lande, Shiv Sena Leader, Mumbai News, Video Viral in Social Media: मुंबई के चांदीवली (Chandiwali) इलाके से विधायक दिलीप लांडे (Shiv Sena MLA, Dilip Lande) की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में विधायक एक कांट्रेक्टर को नाली के कीचड़ में जबरन बैठाते नजर आ रहे हैं. यहीं नहीं उन्होंने कांट्रेक्टर के उपर कुछ लोगों से कूड़ा भी फिंकवा रहे हैं.

By Pritish Sahay | June 13, 2021 2:04 PM
  • शिवसेना के नेता और विधायक दिलीप लांडे ने दिखाई दबंगई

  • ठेकेदार को जबरन गंदे पानी में बिठाया, और उसके उपर फिकवाया कूड़ा

  • विधायक दिलीप लांडे का आरोप, ठीक ढ़ंग से काम नहीं कर रही था टेकेदार

MLA Dilip Lande, Shiv Sena Leader, Mumbai News, Video Viral in Social Media: मुंबई के चांदीवली (Chandiwali) इलाके से विधायक दिलीप लांडे (Shiv Sena MLA, Dilip Lande) की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में विधायक एक कांट्रेक्टर को नाली के कीचड़ में जबरन बैठाते नजर आ रहे हैं. यहीं नहीं उन्होंने कांट्रेक्टर के उपर कुछ लोगों से कूड़ा भी फिंकवा रहे हैं. वहीं, इस मामले में विधायक लांडे का कहना है कि ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि कांट्रेक्टर ने अपना काम ठीक ढंग से नहीं किया है.

वहीं, विधायक की दबंगई का यह वीडियो अब शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल मुंबई में हो रही जोरदार बारिश के कारण जहां-तहां कचरे जम गये हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में विधायक का आरोप है कि ठेकेदार अपना काम ठीक ढंग से नहीं किया है. इसलिए उसे सजा दी गई है. बता दें, दिलीप लांडे शिवसेना नेता है और वो चांदीवली से विधायक है.

अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे थे विधायक लांडेः गौरतलब है कि मानसून की पहली ही फुहार में मुंबई पानी से भर गई है. जगह-जगह जलजमाव हो गया है, और नालियां उफनने लगी हैं. लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है. विधायक का कहना है कि वो बीते 15 दिनों से नाली साफ करने की बात ठेकेदार से कह रेह थे. लेकिन एक बार भी उसे उनकी बात नहींम सुनी.

Also Read: G-7 Countries: वन अर्थ, वन हेल्थ मंत्र की पूरी दुनिया ने की सराहना, जानिए भारत-चीन जैसे देश क्यों नहीं हैं G-7 का हिस्सा, किसने भारत को शामिल करने का दिया था प्रस्ताव

इधर, अपने विधान सभा छेत्र में दौरे पर निकले शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने नालियों को उपर तक बहते देखा तो अपना आपा खो बैठे और ठेकेदार पर उनका सारा गुस्सा बरस गया. उन्होंने उसे गंदे पानी में जबरन बैठा दिया और उसपर कूड़े भी फिकवाएं. गौरतलब है कि कई लोग इसकी निंदा भी कर रहे हैं.

Also Read: Unlock Delhi: सीएम केजरीवाल ने की Unlock 3.0 की घोषणा, कल से दुकानें, होटल और रेस्टोरेंट खुलेंगे, 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी बसें

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version