महाराष्ट्र में आधी रात को महसूस किये गये भूकंप के झटके, देश में अब तक जनवरी माह में आये 20 भूकंप के झटके

Maharashtra, Earthquake, Earthquake intensity : मुंबई / नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के अकोला से 131 किलोमीटर दूर हिंगोली में आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार-रविवार की दरमियानी आधी रात 12:41:12 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2021 8:27 AM

मुंबई / नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के अकोला से 131 किलोमीटर दूर हिंगोली में आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार-रविवार की दरमियानी आधी रात 12:41:12 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये.

बताया जाता है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 थी. भूंकप का केंद्र पांच किलोमीटर नीचे था. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है.

मालूम हो कि इससे पहले 17 जनवरी को महाराष्ट्र के ही पालघर में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 थी. इसका केंद्र भी पांच किलोमीटर नीचे था.

जनवरी में अब तक भारत में महसूस किये गये 20 भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, जनवरी माह में अब तक भारत में करीब 20 भूकंप के झटके महसूस किये गये. ये भूकंप के झटके महाराष्ट्र, दिल्ली, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, अंडमान और निकोबार, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओड़िशा और मध्य प्रदेश में महसूस किये गये हैं.

महाराष्ट्र में आधी रात को महसूस किये गये भूकंप के झटके, देश में अब तक जनवरी माह में आये 20 भूकंप के झटके 2

Next Article

Exit mobile version