Lok Sabha Election 2024: लड़कियों को हर महीने 1000 रुपये, CAA को निरस्त केरने का वादा, जानिए DMK की घोषणापत्र में क्या है खास

Lok Sabha Election 2024: तमिनलाडु की डीएमके पार्टी ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. अपने घोषणापत्र में डीएमके ने कई बड़े वादे किए है. पार्टी ने सीएए को निरस्त करने के साथ-साथ लड़कियों को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा किया है.

By Pritish Sahay | March 20, 2024 4:01 PM

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद होते ही सियासी दल सभा रैली कर रहे हैं. राजनीतिक दल अपने घोषणापत्र में कई तरह के वादे भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी किया है. इसके साथ ही डीएमके ने तमिलनाडु की 21 सीटों पर उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया है. डीएमके ने अपने घोषणापत्र में कई बड़े वादे भी किये हैं. जिसमें सीएए को पूरी तरह निरस्त करने समेत लड़कियों को हर महीने एक हजार रुपये देने के वादे किए गए हैं.

DMK की घोषणापत्र में क्या है खास

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A Alliance) में शामिल  तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी गठबंधन की सरकार अगर सत्ता में आती है तो नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को निरस्त कर दिया जाएगा. इसके अलावा द्रमुक ने अपने घोषणापत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा स्थापित नीति आयोग को भंग करने और फिर से योजना आयोग का गठन करने का भी वादा किया है.

लड़कियों को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा

डीएमके ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर गठबंधन की सरकार सत्ता में आती है तो हर राज्य में सभी महिलाओं के लिए 1000 रुपये की मासिक पात्रता और मुख्यमंत्रियों को शामिल करके राज्य विकास परिषद का गठन किया जाएगा. इसके अलावा डीएमके ने कहा कि राष्ट्रीयकृत और अनुसूचित बैंकों में किसानों के लिए ऋण और ब्याज माफ करना, छात्रों के लिए शिक्षा ऋण माफ करने का घोषणापत्र में वादा किया. इसके अलावा द्रमुक ने नीट परीक्षा से तमिलनाडु को अलग करने और राष्ट्रीय राजमार्गों से टोल बूथ पूरी तरह हटाने का भी वादा किया है.

DMK ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

लोकसभा चुनाव को लेकर तमिलनाडु की सत्तारूढ़ डीएमके लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की. 39 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए पार्टी ने फिलहाल 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बता दें तमिलनाडु में पहले चरण यानी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. पार्टी ने  एम के कनिमोझी, टीआर बालू और ए राजा सहित कुछ मौजूदा सांसदों को फिर से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, डीएमके ने बची हुई 18 सीटें कांग्रेस, वामपंथी दलों और वीसीके सहित अन्य सहयोगियों को आवंटित की है.

डीएमके ने कई नए चेहरों को दिया है मौका

18वीं लोकसभा चुनाव के लिए इस बार डीएमके ने कई नये चेहरों को भी मौका दिया है. डीएमके के 21 उम्मीदवारों में पार्टी ने 11 नए चेहरों को मैदान में उतरने का मौका दिया है. इसके अलावा पार्टी ने महिला नेताओं को भी आगे किया है. दक्षिण चेन्नई के मौजूदा सांसद तमिझाची थंगापांडियन सहित तीन महिलाओं को पार्टी ने टिकट दिया है. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Lok Sabha Election 2024: एआईएडीएमके अकेले लड़ेगी चुनाव, जारी की उम्मीदवारो की लिस्ट, बीजेपी के लिए राहें कितनी मुश्किल

Next Article

Exit mobile version