Lok Sabha Election 2024 : स्वामी प्रसाद मौर्य के चुनावी कार्यालय पर बीती रात किया गया पथराव

Lok Sabha Election 2024 : कुशीनगर के पडरौना मार्ग स्थित राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के कसया कस्बा स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ की गई जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

By Amitabh Kumar | May 24, 2024 11:56 AM

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले यूपी के कुशीनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पडरौना मार्ग स्थित राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के कसया कस्बा स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ की खबर है. बीती रात यहां कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की जिसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति नजर आई.

मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार, रात 12.20 बजे अज्ञात लोगों ने पथराव करते हुए तोड़फोड़ की. मामले की जांच में पुलिस लग गई है और सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच जारी है. घटना के पीछे की वजह का पता जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.

चुनाव कार्यालय पर फायरिंग

मामले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि लोकसभा क्षेत्र कुशीनगर के चुनाव में हार से बीजेपी घबरा गई है. भाई चंद्रशेखर (आजाद जी आजाद समाज पार्टी) और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की संयुक्त विशाल जनसभा के कार्यक्रम को रोकने का प्रयास किया गया. इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. आगे उन्होंने लिखा कि पहले सरकारी तंत्र के माध्यम से कार्यक्रम रोकने की कोशिश की गई. अब मध्य कसया चुनाव कार्यालय पर अपने गुंडे भेजकर हमारे कार्यकर्त्ताओ जानलेवा हमला करवाया गया. गाड़ी तोड़ी, टेंट लगाने वाले मजदूरों से मारपीट की और चुनाव कार्यालय पर फायरिंग की गई.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने वीडियो किया पोस्ट

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर आगे एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक युवक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाता नजर आ रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पार्टी कार्यकर्ता थाने में बैठे हैं और पुलिस के अधिकारी का इंतजार कर रहे हैं.

Read Also : Swami Prasad Maurya ने सपा को कहा अलविदा, MLC पद से भी दिया इस्तीफा, बोलें- मनुवादी व्यवस्था का करते हैं समर्थन

Next Article

Exit mobile version