Lok Sabha Election 2024: हॉट सीटों पर होगी कांटे की टक्कर, जानिए कब है वाराणसी और वायनाड में चुनाव, यहां देखें शेड्यूल

Lok Sabha Election 2024: देश के कई ऐसे सीट हैं जहां से राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए सबसे हॉट सीट के रूप में जाने जा रहे हैं.  उम्मीदवारों के लिए सीट जीतना नाक का सवाल हो गया है.

By Pritish Sahay | March 18, 2024 3:39 PM

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. 19 अप्रैल से पहले चरण की वोटिंग के साथ लोकसभा चुनाव का आगाज हो जाएगा. चुनाव आयोग ने कहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में पूरा होगा. बता दें, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए राजनीतिक दलों से प्रचार के दौरान मर्यादा बनाकर रखने का अनुरोध किया. गौरतलब है कि देश में 543 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में मतदान होगा. मतगणना चार जून को होगी.

कब-कब होगी वोटिंग

-पहले चरण के चुनाव के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी  
-दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी
-तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी
-13 मई को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे.
-पांचवे चरण की वोटिंग 20 मई को होगी
-छठे चरण के लिए मतदान 25 मई को होगा
-और सातवें चरण के लिए चुनाव 1 जून को होगी

हॉट सीटों पर हो सकती है कांटे की टक्कर

देश के कई ऐसे सीट हैं जहां से पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए सबसे हॉट सीट के रूप में जाने जा रहे हैं.  उम्मीदवारों के लिए सीट जीतना नाक का सवाल हो जाता है. हॉट सीटों में सबसे बड़ा नाम वाराणसी है जहां से पीएम मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा अमेठी की सीट है जहां पहले राहुल गांधी सांसद थे, लेकिन पिछले चुनाव में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने उन्हें हरा दिया था.
 
जानिए किस हॉट सीट पर कब होगी वोटिंग
-पीएम मोदी की वाराणसी सीट पर 1 जून को मतदान है.
-राहुल गांधी की वायनाड पर 19 अप्रैल को वोटिंग है.
-अमेठी 20 मई को वोटिंग
-राजनाथ सिंह लखनऊ से उम्मीदवार हैं, यहां 20 मई को वोटिंग है.
-शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से लड़ रहे हैं चुनाव, यहां 19 अप्रैल को वोटिंग है.
-कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल अलप्‍पुझा से चुनाव लड़ रहे हैं, यहां 19 अप्रैल को वोटिंग है.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के साथ 13 राज्यों में 26 विधानसभा सीट के लिए होंगे उपचुनाव

Next Article

Exit mobile version