West Singhbhum News : 10 साल से सड़क जर्जर, आवागमन में परेशानी
गोपीनाथपुर चारमोड़ से जांटा गांव तक गयी है सड़क

चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर चारमोड़ से बागमारा, वनडीह होते हुए जांटा गांव तक लगभग 10 किमी मुख्य सड़क काफी जर्जर हो गयी है. इसपर लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. गिट्टी और पत्थर उखड़ कर बाहर आ गया है. लोग मजबूरी में आना-जाना कर रहे हैं. हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं. चक्रधरपुर जाने के लिए यही मुख्य सड़क है. इस सड़क कि स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है. पिछले दस साल से क्षेत्र की जनता परेशानी झेल रही है. मांग के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है. क्षेत्र के लोग विधायक, सांसद एवं संबंधित पदाधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं. अभी तक किसी का इस सड़क की ओर ध्यान नहीं गया है. लोग भगवान भरोसे आवागमन कर रहे हैं. यह सड़क पूर्व दिवंगत सांसद लक्ष्मण गिलुवा के पैतृक गांव जांटा होते हुए टोकलो तक गयी है. मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है