West Singhbhum News : हाटगम्हरिया में टैंकर पलटा, बर्तन व बाल्टी में डीजल ले गये ग्रामीण
हाटगम्हरिया-जैंतगढ़ मार्ग पर कुइड़ा गांव के पास टैंकर पलटा
हाटगम्हरिया. हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में हाटगम्हरिया-जैंतगढ़ मार्ग पर कुइड़ा गांव के पास मंगलवार सुबह करीब छह बजे एक डीजल टैंकर पलट गया. इससे डीजल सड़क पर बहने लगा. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण बाल्टी, बर्तन व डिब्बों में डीजल भरकर चलते बने. घटना में टैंकर का चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. इसकी सूचना थाना को दी गयी. पुलिस ने पहुंचकर स्थानीय लोगों को हटाया. इसके बाद टैंकर को घेर दिया गया. बाद में जेसीबी लाकर टैंकर को उठाया गया. बताया गया कि डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसके बाद सैकड़ों लीटर डीजल सड़क पर बह गया. लोगों ने देखा, तो बर्तन, बाल्टी, डेकची, ड्रम लेकर पहुंचे. डीजल भरकर चलते बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
