Maiya Samman Yojana: मंईयां योजना को लेकर बड़ा अपडेट, 7 हजार लाभुकों का कटेगा नाम, ये है वजह
Maiya Samman Yojana: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने वाली 7 हजार महिलाओं का नाम लिस्ट से कटने वाला है. 50 साल पार कर चुकीं महिलाओं के नाम योजना से हटाये जायेंगे.
Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. राज्य में लगभग 2 लाख 48 हजार 644 मंईयां सम्मान योजना के लाभुक हैं. इनमें से अब 7 हजार महिलाओं का नाम कट जायेगा, जिसके बाद योजना के केवल 2 लाख 41 हजार के करीब लाभुक रह जायेंगे.
7 हजार महिलाओं का कटेगा नाम
जानकारी के अनुसार, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में योजना का लाभ उठा रही करीब 7000 महिलाओं का नाम लिस्ट से कट जायेगा. इनमें 4 हजार के करीब ऐसी महिलायें शामिल हैं, जिनकी उम्र 1 अप्रैल 2025 को 50 वर्ष पूरी हो गयी. जबकि 3 हजार महिलायें ऐसी हैं, जो सरकारी कर्मी के परिवार, पेंशन, पारा शिक्षक के परिवार, आंगनबाड़ी या फिर किसी अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ी हुई हैं. या फिर जिन्होंने गलत दस्तावेज जमा किये हैं. विभाग ऐसे सभी लाभुकों को चिह्नित करने का काम कर रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वृद्धा पेंशन के लिए करना होगा आवेदन
मालूम हो कि राज्य सरकार केवल 18 सा 50 साल तक की महिलाओं को ही मंईयां सम्मान योजना का लाभ दे रही है. इसके अलावा 50 से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सरकार ने वृद्धा पेंशन की घोषणा की है. ऐसे में 1 अप्रैल 2025 तक मंईयां योजना का लाभ लेने वाली जिन महिलाओं की उम्र 50 साल हो गयी है. उनका नाम अब योजना की लिस्ट से हटा दिया जा रहा है. इन्हें, प्रखंड कार्यालय जाकर अब वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद उन्हें प्रत्येक माह एक हजार रुपये दिये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें
Liquor Raid Ranchi: लाइन होटल में कहां से आयी इतनी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, पुलिस हैरान, मालिक गिरफ्तार
