West Singhbhum News : झींकपानी में गरीबों में बांटी गयी एक्सपायर्ड चना दाल

झींकपानी में गरीबों में बांटी गयी एक्सपायर्ड चना दाल

By ATUL PATHAK | April 26, 2025 10:18 PM

झींकपानी . खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग (झारखंड सरकार) से गरीबों को दी जा रही चना दाल एक्सपायरी (खराब) हो चुकी है. एक्सपायर्ड डेट वाली चना दाल का उठाव पीडीएस दुकानदारों ने किया है. उक्त दाल गरीब राशनकार्ड धारकों को दी जा रही है. अनजाने में गरीब कार्डधारी उक्त चना दाल का उपयोग कर रहे हैं. इससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है.

इस मामले में राशन दुकानदारों का कहना है कि उन्हें जो चना दाल मिली है, उसे बांट रहे हैं. इस मामले में पदाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. उन्हें गरीबों के स्वास्थ्य से कोई मतलब नहीं है.

वहीं, उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्हें एक्सपायरी चना दाल राशन दुकानदारों ने जबरन दिया है. चना का उठाव इसी माह किया गया है. कई पैकेट में कीड़े लग गये हैं. राशन दुकानदारों का तर्क है कि विभाग ने चना दाल वितरण करने को कहा है.

गौरतलब है कि चना दाल की पैकिंग 29 अक्टूबर, 2024 को विभाग ने की है. पैकिंग पर स्पष्ट उल्लेख है कि चना दाल का उपयोग पैकिंग तारीख से 5 महीने के अंदर में लाना है. इसके बावजूद वितरण किया जा रहा है.

–कोट–

गोदाम से हर माह डीलरों को राशन के साथ चना दाल वितरण होता है. डीलर ने पहले उठाव की चना दाल को लाभुकों में देर से वितरण किया होगा.

– विक्रम सिद़दू , गोदाम इंचार्ज, झींकपानी प्रखंडB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है