कर्म-कांड में शामिल महिलाओं को कार ने रौंदा, छह घायल

झींकपानी के कुदाहातू (सिमजांग) में शव यात्रा में शामिल दर्जनों ग्रामीणों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 11:19 PM

आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सिंहपोखरिया-जगन्नाथपुर सड़क जाम रखाकार चालक की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने, डेढ़ घंटे बाद जाम हटाया गया

दुर्घटना में दो महिलाओं की स्थिति गंभीर

झींकपानी.

झींकपानी के कुदाहातू (सिमजांग) में शव यात्रा में शामिल दर्जनों ग्रामीणों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ कुदाहातु पुल के पास सिंहपोखरिया-जगन्नाथपुर बाइपास सड़क को जाम कर दिया. पुलिस के वाहन चालक पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. उसके बाद शव को दफनाया गया. इस दौरान डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहा. घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की है.

जानकारी के अनुसार सिमजांग निवासी डुका खंडाइत (55) की गुरुवार शाम में बीमारी से निधन हो गया. शुक्रवार को उसका शव दफनाने के लिए ग्रामीण श्मशान जा रहे थे. इसी दौरान महिलाएं कर्म-कांड में शामिल थीं. इसी दौरान सिमजांग निवासी दीपक ने चाईबासा जाने के क्रम में अपनी कार से एक महिला को टक्कर मार दी. इसके बाद वह तेज गति से कार चलाते हुए शव के पास खड़ीं महिलाओं को रौंद दिया. वह तेजी से वाहन चलाते हुए चाईबासा की ओर भाग निकला. ग्रामीणों ने चाईबासा तक कार का पीछा किया, लेकिन उसे पकड़ नहीं सके. ग्रामीणों के अनुसार कार चालक काफी नशे में था. कार की चपेट में आने से जोमना खंडाइत, शुरू खंडाइत, दुखनी खंडाइत, कौशल्या खंडाइत, राधी खंडाइत व तुलसी खंडाइत शामिल है. सभी घायलों को आनन फानन में निजी वाहन से सदर अस्पताल चाईबासा ले जाया गया. घायलों में दो महिलाओं की स्थिति गंभीर है. आंशिक रूप से घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींकपानी में इलाज कराया गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव रखकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर प्रशिक्षु आइपीएस सह झींकपानी थाना प्रभारी अमित आनंद जाम स्थल पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. उन्होंने कार चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version