West Singhbhum News : पुलिस ने 22 मवेशियों को मुक्त कराया, तस्कर फरार

पुलिस ने 22 मवेशियों को मुक्त कराया, तस्कर फरार

By ATUL PATHAK | May 6, 2025 10:54 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर पुलिस के सहयोग से बजरंग दल के सदस्यों ने एक बार फिर पशु तस्करी रोकने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 22 मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराया. सभी मवेशियों को थाना में रखा गया है. मगर पशु तस्कर भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार मंगलवार को चक्रधरपुर के पदमपुर से कुदलीबाड़ी के रास्ते तस्कर पशु लेकर जा रहे थे. इसे स्थानीय युवकों ने देखा. उन्होंने इसकी सूचना बजरंग दल के सदस्यों को दी. सूचना मिलते ही बजरंग दल के सदस्यों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना को दी. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने बजरंग दल के सदस्यों के साथ छापामारी अभियान चलाया. चक्रधरपुर थाना के रुंगसाई के पास से पशुओं को बरामद किया गया. पुलिस को देखते ही पशु तस्कर फरार हो गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सभी मवेशियों को बरामद कर चक्रधरपुर थाना ले आयी.

पशुओं को लेने के लिए आधार कार्ड लेकर पहुंचे ग्रामीण :

पशुओं को लेने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. कई गांवों के ग्रामीण पशुओं को लेने के लिए आधार कार्ड लेकर चक्रधरपुर थाना पहुंच गये. इससे पहले भी चक्रधरपुर पुलिस ने कई बार पशुओं को पकड़ा था. बाद में पुलिस ने सभी पशुओं को चक्रधरपुर के किसानों को आधार कार्ड लेकर नि:शुल्क दे दिया था. पुलिस इन मवेशियों को चाकुलिया गोशाला भेजने की व्यवस्था की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है