20 दिनों में ट्रैक मेंटेनरों की मांगें होंगी पूरी : डीआरएम

ऑल इंडिया ट्रैक मेंटेनरों ने हड़ताल की समाप्त चक्रधरपुर : ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंनटेनर यूनियन के बैनर तले ट्रैक मेंटनरो दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर 3 बजे तक भूख हड़ताल पर रहे. मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह से आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल समाप्त कर दिया गया. यूनियन के पदाधिकारियों ने मंडल रेल प्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2018 2:22 AM

ऑल इंडिया ट्रैक मेंटेनरों ने हड़ताल की समाप्त

चक्रधरपुर : ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंनटेनर यूनियन के बैनर तले ट्रैक मेंटनरो दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर 3 बजे तक भूख हड़ताल पर रहे. मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह से आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल समाप्त कर दिया गया. यूनियन के पदाधिकारियों ने मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने री-स्ट्रेकचरिंग की विसंगतियों, गेट ड्यूटी, दो किमी बिट नाइट पेट्रोलिंग, महिला ट्रेकमैनों के कैडर को बदलने, 60 प्रतिशत आरक्षण एलडीसीइ व जीडीसीइ परीक्षा में ट्रैक मेंटनरों को देने व एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन चालू करने की मांगों को रखा.
वहीं श्री सिंह ने मंडल के दायरे में आने वाली ट्रैक मेंटनरों की मांगों को 20 दिनों में पूरा करने का यकीन दिलाया. उन्होंने ट्रैक मेंटनरों को किसी समस्या के समाधान के लिए रेल अधिकारियों से मिलने का निर्देश दिया, ताकि भूख हड़ताल करने की नौबत नहीं आये. मौके पर राष्ट्रीय महासचिव अनूज शुक्ला, अवनेश कुमार, चांद मोहम्मद, उपेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, पंकज कुमार, राजेश रंजन सिंह, महेश कुमार वर्मा, शशि कुमार दास समेत अन्य मौजूद थे. मालूम हो कि ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंनटेनर यूनियन चक्रधरपुर मंडल के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर 26 घंटे का भूख हड़ताल किया गया था.

Next Article

Exit mobile version